नरवाई नही जलाएं किसान भाई
गुना | गेहूं की पक्की फसल काटने के पश्चात कतिपय किसानों द्वारा नरवाई जलाने की कार्रवाई की जाती है। जिससे अग्निकांड की स्थिति उत्पन्न होती है। उक्त स्थिति को रोकने के लिए कलेक्टर एस.विश्वनाथन के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया है कि वे नरवाई जलाना पूर्णंत: प्रतिबंधित करें। ग्राम पंचायतों में टेंकरों में पानी भरकर तैयार रखें। जिससे आपात स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर टेंकर से आग बुझाने की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने टेंकरों की व्यवस्था की जानकारी से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।